HomeMost Popularखैरलांजी नगर में शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव का आयोजन धूमधाम मनाया गया

खैरलांजी नगर में शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव का आयोजन धूमधाम मनाया गया

खैरलांजी नगर में शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव का आयोजन धूमधाम मनाया गया

सुशील उचबगले

गोरेघाट तिरोड़ी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खैरलांजी नगर की रानी अवंती बाई जनपद पंचायत मैदान में विजयादशमी उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया! इस अवसर पर सैकड़ो स्वयंसेवको ने भाग लिया और शस्त्र पूजन बौद्धिक वर्ग सामूहिक गीत और पथ संचलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 3:00 खैरलांजी नगर के रानी अवंती बाई जनपद पंचायत मैदान में सभी स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण से हुआ! सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र के समक्ष मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्माननीय बाबूलाल मस्खरे जी व मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक आदरणीय अनिल जी भाई साहब का सानिध्य प्राप्त हुआ! बौद्धिक वर्ग से संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की अवधारणा और क्रियाकलापों पर विस्तार से बताया गया! शाम 5:00 बजे घोष वादन थाप के साथ पथ संचलन का प्रारंभ हुआ जो विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा जहां 125 स्वयंसेवकों किसी संख्या में आयोजित इस पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने भारत माता की जयकार व संघ गीतों को गुनगुनाते हुए नगर भ्रमण किया व संपत स्थल पर ही कार्यक्रम का सफल समापन किया गया!

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular