तेंदुआ के हमले से तीन घायल : खेत में काम कर रही महिला और वृद्ध को मारा झपट्टा,
जबलपुर पाटन में तेंदुआ के हमले से तीन घायल : खेत में काम कर रही महिला और वृद्ध को मारा झपट्टा, टीम के सामने ही युवक को दबोचा
जबलपुर, पाटन के मैढ़ीझामर गांव में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गयी जब एक तेंदुआ ने तीन लोगों को घायल कर दिया। भिंडी के खेत में काम कर रहे एक वृद्ध और महिला पर तेंदुआ ने हमला कर जख्मी कर दिया। वहीं, रेस्क्यू के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम जब पहुंची तो तेंदुआ ने दोबारा से पास में खड़े एक युवक को भी झपट्टा मारकर पकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ की गिरफ्त से युवक को छुड़ाया गया। घायलों को मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।
पाटन पुलिस ने बताया कि मैढ़ीझामर गांव से सूचना मिली कि किसी जंगली जानवर ने खेत में काम कर रहे कुछ मजदूरों पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी वन विभाग टीम को देकर इनके साथ जब मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मी बाई कुशवाहा 35 साल और बेनी प्रसाद अहरवार 70 साल भिंडी के खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेंदुआ ने दौड़ लगाते हुए पहले तो महिला को जकड़ लिया। महिला को तेंदुआ से छुड़ाने के लिए बेनी प्रसाद ने कोशिश की तो तेंदुआ ने उस पर भी झपट्टा मारकर घायल कर दिया। दूसरे खेत में काम कर रहे अन्य लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वह भी दौड़ते हुए पहुंचे और तेंदुआ से महिला और वृद्ध को छुड़ाया।
भगदड़ की स्थिति उस समय बनी जब तेंदुआ महिला और वृद्ध पर हमला करने के कुछ समय बाद उसी खेत से लगे हुए दूसरे खेत में पहुंचा। जहां पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम और पुलिस मौजूद थी। तेंदुआ ने टीम के समीप खड़े एक युवक पर झपट्टा मारते हुए कुछ दूर उसको अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन मौजूद रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों ने युवक को तेंदुआ के चंगुल से छुड़ाया। लेकिन युवक को हल्की चोटें आईं है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबलपुर से एक और रेस्क्यू टीम पहुंची
ग्रामीणों पर तेंदुआ के हमले की जानकारी जब वन विभाग जबलपुर के मुख्यालय में अधिकारियों को लगी तो उन्होंने एक रेस्क्यू टीम और पाटन के मैढ़ीझामर भेजी है। जहां पर टीम का रेस्क्यू जारी था। दोपहर तक तेंदुआ को कब्जे में लेने की कोशिश जारी थी। तेंदुआ की चपेट में कोईभी ग्रामीण ना आए। इसके लिए पुलिस और वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में वन विभाग रेस्क्यू टीम का कहना है कि संभवत: ज्यादा गर्मी होने के कारण तेंदुआ को प्यास लगी होगी और इसी वजह से वह रहवाशी क्षेत्र की तरफ आ पहुंचा है। तेंदुआ को रेस्क्यू कर, सकुशल जंगल छोड़ा जाएगा।
जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो जबलपुर