राजस्व अनुविभाग किरनापुर में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 23 अप्रैल 2022 को आयोजित किए जाने वाले विकासखण्ड स्तरीय वृहद स्वास्थ्य मेले की तैयारियों की समीक्षा करने सुश्री निकिता मंडलोई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरनापुर की अध्यक्षता में दिनांक 19 अप्रैल 2022 को विकासखंड स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड स्तरीय समिति के सदस्य श्री अखिलेश मराठे खंड चिकित्सा अधिकारी किरनापुर, श्री डीके कर्पे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत किरनापुर, श्री देवेंद्र यादव सीडीपीओ किरनापुर, श्री जीएस टेकाम बीईओ किरनापुर एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम किरनापुर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को विकासखंड स्तरीय वृहद स्वास्थ्य मेले के सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
23 अप्रैल को किरनापुर में आयोजित इस स्वस्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उनका उपचार किया जायेगा। आम जन से अपील की गई है कि वे किरनापुर में लगने वाले स्वास्थ्य मेले का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगें और मरीजों की जांच कर उनके उपचार में अपनी सेवायें देंगें। स्वास्थ्य मेले में सभी तरह की जांच, उपचार एवं परीक्षण नि:शुल्क किया जायेगा।