जय जय परशुराम,,,,शोभायात्रा में सुंदर झांकियां लोगों का आकर्षण बनी रहीं।
वारासिवनी में सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जयंती के मौके पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर ल पूरे नगर में निकाली गई। इस दौरान भगवान परशु राम के जयकारे लगाए गए। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां लोगों का आकर्षण बनी रहीं। रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। *जय जय
परशुराम,,,,प्रभु श्री विष्णु के छटवे आवेशावतार प्रभु परशुराम जी की जयंती पर आयोजित सफल कार्यक्रम की आप सभी को हार्दिक बधाई,,साथ ही शोभायात्रा के दौरान पेयजल वितरण करने पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल जी विधायक की टीम को भी साधुवाद,,,*
जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो वारासिवनी