HomeMost Popular24 घंटे के अंदर लूट के तीनों आरोपी को किया पुलिस ने...

24 घंटे के अंदर लूट के तीनों आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

सागर केंट थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस पहले से तलाश रही थी पहले भी कर चुके है लूट कि वारदात
काशी बाई पति सदन लाल साहू उम्र 60 साल निवासी 17 मुहाल सदर बाजार सागर थाना केटं जिला सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में घर से राजीव गाधी पार्क तरफ टहलने जा रही थी जैसे ही राजीव गाधी पार्क के पास पहुची तभी सामने परेड मंदिर तरफ से एक काले रंग की पेशन प्रो मोटर साईकिल आई जिस पर अज्ञात तीन व्यक्ति बैठे थे । जिसमें एक व्यक्त काले रंग की शर्ट पहने था मेरी पहनी हुई सोने का मगलसूत्र गले से जबरदस्ती छीनकर ले गये है । रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों कि विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक 691/22 धारा 392, 34 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी थी।
पुलिस अधीक्षक  सागर  तरुण नायक के द्वारा उक्त अपराध के आरोपीयानों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्यय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सागर शहर  विक्रम कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रवीण अष्ठाना के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट गौरव सिंह तिवारी के नेतत्व मै एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी। गठित टीम द्वारा सघनता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षैत्र एवं आसपास के थाना क्षैत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की एव मुखविरो की मद्द से आरोपी 01 प्रिंस पिता राजेश वाल्मिकी उम्र 19 साल 02-प्रशांत पिता पंचम सिंह ठाकुर उम्र 21 साल एवं 03-दीपक राय पिता महेश राय उम्र 18 साल तीनों निवासी लक्ष्मीनगर बब्लू दाऊ के बाजू में रेल्वे स्टेशन मकरोनिया सागर थाना मकरोनिया जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने पूछताछ पर थाना केन्ट क्षैत्रो मै लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपीगणो के कब्जे से एक सोने का मगलसूत्र कीमती 30000/रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक हीरो पेसन प्रो मोटरसाईकिल क्रमाक एमपी15 एमआर 2010 कीमती करीव 35000/रूपये की कुल कीमती 65000 रुपये की जप्तकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किये गया । वारंट प्राप्त होनो पर उक्त आरोपियों को केन्दीय जेल सागर में दाखिल किया गया ।
इस कारवाही में इन  सब का सराहनीय योगदान रह
उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी थाना केंट, उपनिरी0 के0एन0 अरजरिया,  विश्वनाथ मिश्रा,   भवानी शंकर व्यास, मनी तिवारी, लखन सिंह, दिनेश यादव,  राकेन्द्र, आर0  रोहित पाठक, आर0  अभिषेक, आर0 6 योगेश तिवारी एवं सैनिक पदम मिश्रा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular