HomeMost Popular24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के चार आरोपियों को किया...

24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर/बीना

थाना आगासोद अंतर्गत कल रात्रि करीब 08.30 बजे रिफायनरी गेट न. 01 के पास फरियादी वीरेन्द्र दांगी जो रिफायनरी केंटीन में ड्राइवरी का काम करता है अपने घर जाने के लिये निकला था जिसे वीर सिंह अहिरवार, अल्लू तिवारी ने रास्ता रोककर गाली गलौच कर मारपीट की और इनके साथी रोहन उर्फ डब्बू सेन, शैलू यादव, करऩ सोनकर एवं उसके अन्य साथी ने मारपीट की और जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारा लेकिन वीरेन्द्र दांगी की सतर्कता से उसके पेट को छूती हुई उसके जांघ में लगी जिससे गेहरा घाव होकर खून निकलने लगा तब तक गेट न. 01 के सामने लोग वाग इकट्ठे हो गये । पुलिस को सूचना मिलते ही थाना आगासौद का पुलिस स्टाफ मौके पहुचकर जिससे देखते ही आरोपीगण मौके से फरार हो गये । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 307, 341,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी की तलाश पता साजी हेतु  थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी 1.शैलू उर्फ शैलेन्द्र पिता विष्णु प्रसाद उम्र 23 साल निवासी सुभाष वार्ड बीना 2.डब्बू पिता मनोज सेऩ उम्र 22 साल निवासी बिल्लैया वार्ड बीना 3.करन पिता भूपत सोनकर उम्र 23 साल निवासी शिवाजी वार्ड बीना 4.बीर सिंह पात मूलचंद अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम पार थाना आगासौद की गिरफ्तारी की जाकर माननीय न्यायालय बीना में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना कर दी गई है ।
आरोपी को तत्पर्ता से पकडने मे निरीक्षक अनूप सिह थाना प्रभारी आगासौद, प्र.आर. भुजबल, प्र.आर. टीकाराम, आर. रणवीर गुर्जर, युधिष्ठिर रजक, संतोष भटनागर, विवेक शिवहरे, राहूल सिकरवार, रानू दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular