*वारासिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम कस्बीटोला *
खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक की उपस्थिति में माता भगवती की प्राण प्रतिष्ठा
*जय माता दी,,,गत रात्रि,रामपायली के कॉस्बीटोला में खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक की उपस्थिति में माता भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की गयी,, वेदी पूजन,सप्त मात्रिका पूजन,से लेकर ग्राम देवी के पूजन कार्य को पण्डित दिग्विजय तिवारी नैनी प्रयागराज, पण्डित मुन्नालाल शुक्ला टीकमगढ़,पण्डित शिवकिशोर त्रिवेदी बनारस,पण्डित सुरेंद्र शर्मा महोबा उत्तरप्रदेश,पण्डित कुंजबिहारी दुबे रामपायली के द्वारा वैदिक मंत्रों से मातारानी का आव्हान कर प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे माहौल को धर्ममय बनाया गया,,*
जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो वारासिवनी