बरेली देवरनियां । बशुधरन जागीर गांव स्थित शिव मंदिर के महंत अमर गिरि महाराज मंदिर की खेतिहर भूमि पर हो रहे। जलभराव को लेकर खासे परेशान हैं। भूमि पर अत्यधिक जलभराव के चलते अरसे से फसल ही नहीं हो पा रही है। महंत जी ग्राम प्रधान समेत जिम्मेदारों से कई बार समस्या समाधान की गुहार लगा चुके हैं ।लेकिन जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। जलभराव से अजिज आ चुके बाबाजी समस्या समाधान को एसडीएम बहेड़ी को भी शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुके हैं । यूं कहें कि बुल्डोजर बाबा के दौर में भी खुद बाबाजी प्रार्थना पत्र लिए अधिकारियों के दरबार में मत्था टेकने को मजबूर हैं। और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। और तो और खंड विकास कार्यालय भी मामले से अनजान बना चुप्पी साधे हुए हैं। ब्लाक शेरगढ़ के गांव बशुधरन जागीर में शिव मन्दिर के बराबर से गांव का पानी पास के तालाब में जाता है। जिसे कोई एक दो दिन नहीं बल्कि बर्षे गुजर चुकीं हैं। तालाब के अलावा गांव के पानी का कोई उचित प्रबंध भी नहीं है ।जबकि पानी सैलाब जैसा चलता है। पानी के निकास के लिए आज तक नाला निर्माण भी नहीं कराया गया है ।हालांकि लम्बे अर्से पूर्व नाली का निर्माण कराया गया था जो अब टूटकर खुर्द-बुर्द हो चुकी है। और गंदगी तथा कूड़ा आदि से पट गई है बाबा जी का आरोप है। कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने तालाब में जा रहे पानी को बीच में बन्द कर दिया है ।और पानी तालाब में नहीं जाकर शिव मंदिर की खेतिहर भूमि में जा रहा है। जिससे भूमि में भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है। वह भी कोई एक दो दिन से नहीं बल्कि पूरे तीन साल गुजर चुके हैं। बाबाजी की मानें तो अत्यधिक जलभराव से भूमि में फ़सल की पैदावार को लेकर समस्या बनी हुई है। और फसल उत्पादन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार को दिए। शिकायती पत्र में मंदिर के बाबा ने कहा है, कि भूमि में हो रही जलभराव की समस्या से निजात पाने को कई बार ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि जिला पंचायत से नाला निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते नाला निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हो सका है। जिसका खामियाजा शिव मंदिर के महंत अमर गिरि महाराज को उठाना पड़ रहा है।और बुल्डोजर बाबा के दौर में एक बाबा मदद पाने को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं ।और गांव के साथ-साथ ब्लाक और जिले की सरकार मामले से अनजान है।
मंहन्त अमर गिरि ने वताया ,लम्बे अर्से से शिव मंदिर की खेतिहर भूमि में गांव का गन्दा पानी भरा हुआ है। जिससे जलभराव की समस्या बनी हुई है। भूमि में जलभराव के चलते खेती नहीं हो पा रही है ।और मंदिर को प्रतिवर्ष भारी नुकसान हो रहा है। यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मामले को मुख्यमंत्री के दरबार में उठाया जाएगा।
देवरनिया से हरीश गगवार
हमारे चैनल मे काम करने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह सागर मो० न० 9634787430 हमारे चैनल को पूरे उत्तर प्रदेश मे |रिपोटरो की जरूरत है आप टीवी पर देख सकते है