अचानक बिगड़ी हालत राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के रामदूत पहुंचे जिला अस्पताल
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के जिला अस्पताल में अचानक एक महिला की हालत बिगड़ी जिन्हें अति आवश्यक ब्लड की डॉक्टरों के द्वारा बताया गया जिस जिसकी जानकारी
राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना को मिलते ही संगठन से जुड़े लोग पहुंचने लगे बुजुर्ग महिला की स्थिति को देखते हुए यह जानकारी जिला अस्पताल की तरफ से भी हिंदू शेर सेना को दी गई कि दादी जी की तबीयत बहुत नाजुक स्थिति में है जैसे ही कॉल आया संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी विकास हिंदू पुनीत हिंदू जिला सचिव सूरज मीडिया प्रभारी के साथ जिला हॉसिपिटल पहुंच कर पुनीत जी ने रक्त दान कर ब्लड आवश्यक दादी मां को डोनेट कर सहायता की गई
हिंदू शेर सेना के कार्य समाज के प्रति सेवा भाव का व समर्पण का देखने को मिलता है हिंदू शेर सेना नर सेवा नारायण सेवा को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य संगठन कर रहा है
रिपोर्ट
➖➖➖➖
जेबीटी न्यूज़ आवाज लखनऊ मंडल ब्यूरो ओपी शुक्ला सीतापुर
यूपी हेड वीरेन्द्रसिह सागर सम्पर्क न० 9634787430 पर हमारे चैनल का ऐप डाऊलोड करे JBT आवाज जो लाइव खबरे भी दे सकते है जुड़ने के लिए सम्पर्क कर सकते है