दिव्यांग संघर्ष समिति ने दिया जबलपुर संभाग आयुक्त को ज्ञापन
दिव्यांगजन से अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत लेकर दिव्यांग संघर्ष समिति जबलपुर संभाग के कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे
जबलपुर शहर में लगातार नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। उसी के तहत एक दिव्यांग व्यक्ति की दुकान पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिव्यांगजन से अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत लेकर दिव्यांग संघर्ष समिति जबलपुर संभाग के कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई दिव्यांग संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि दिव्यांगों के साथ लगातार जबलपुर शहर में अधिकारियों के द्वारा दिव्यांग जनों के साथ अभद्रता की जा रही है। जो कि दिव्यांग संघर्ष समिति बर्दाश्त नहीं करेगा और लगातार इस कार्रवाई के विरोध में नगर निगम के अधिकारियों का विरोध समिति के द्वारा किया जाएगा दिव्यांग संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस प्रकार से जबलपुर शहर के जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा दिव्यांग जनों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है दिव्यांग संघर्ष समिति इस प्रकार के कृत्यों बर्दाश्त नहीं करेगी। दिव्यांगजन एकजुट होकर पूरे मामले में प्रदर्शन आने वाले समय में करेंगे वहीं संभागायुक्त से पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग दिव्यांग संघर्ष समिति के द्वारा की गई है।
बाइट प्रकाश कनोजिया
*जबलपुर से ब्यूरो आशिष वाथरे की रिपोर्ट*