HomeMost Popularबिजली समस्या, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पूर्व विधायक मधु भगत ने...

बिजली समस्या, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पूर्व विधायक मधु भगत ने रजेगांव में किया मौन मार्च

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए

बिजली समस्या, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज परसवाड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ने रजेगांव में मौन मार्च किया।

जनरल डायर की तरह रवैया अपना रही शिवराज सरकार

प्रदेश सहित जिले में व्याप्त बिजली समस्या, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज परसवाड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ने रजेगांव में मौन मार्च किया। इस दौरान उनके साथ मंडल और सेक्टर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण किसान और मजदूर भी मौजूद रहे। मधु भगत ने मौन मार्च की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की प्रतिमा पर मार्ल्यापण से की और गांधी प्रतिमा पर इस मार्च का समापन किया। उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश और जिले में आज बिजली समस्या के कारण किसान परेशान है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है ऐसे में हमने मुख्यमंत्री को इस समस्या के निदान को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देने का प्रयास करना चाहा। लेकिन तानाशाह सरकार प्रशासन ने उन्हे इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी। इसी को लेकर आज उन्होने मौन मार्च करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा को भेंट किया।
मधु भगत ने कहा कि जिस तरह का रवैया यहा कि सरकार और प्रशासन ने अपना कर रखा है। इसे जनता समझ रही है। जनता चुप है लेकिन इसका जवाब जरूर देगी।
उन्होने सिवनी में मॉबलिंचिंग की घटना पर कहा कि आदिवासियों की हत्या करने वाले कोई और नहीं उन्ही के पार्टी से जुड़े लोग है। इस घटना को लेकर हमारी सरकार लगातार आवाज उठा रही है। जब तक लोगों को न्याय नहीं मिलेगा हम संघर्ष करते रहेंगे। मधु भगत ने यह भी कहा कि बुलडोजर भी केवल स्टंट है। केवल जाति और धर्म देखकर बुलडोजर चलाए जा रहे है। जबकि यह न्यायसंगत नहीं है। अगर किसी अवैध अतिक्रमण है तो आप कोर्ट के निर्देश पर कार्यवाही करे। उन्होने रेत माफियाओं पर भी निशाना साधा और कहा कि हम अगर कोई मांग करे तो नाजायज है। लेकिन उनके लोग मनमानी करे, भ्रष्टाचार करे तो सब जायज है। ऐसा अब इस प्रदेश में नहीं चलेगा।
मधु भगत के अलावा मौन मार्च में शामिल अन्य लोगों ने भी शिवराज सरकार में व्याप्त महंगाई और बिजली की समस्या पर अपने विचार रखें।
———-

जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular