रिपोर्टर : शीराज मलिक
जिला : पीलीभीत
हमारे चैनल से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9634787430 पर पूरे यूपी मे रिपोटरो की जरूरत है
पीलीभीत डीएम , एसपी द्वारा अमरिया तहसील में किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, सुनी जनता की समस्याएं।
एंकर ~ जिला पीलीभीत की तहसील अमरिया मैं जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में अमरिया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आज तहसील समाधान दिवस में अमरिया ईदगाह के सामने रखे खोखे बालों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है खोखे वालों ने बताए कि कुछ दबंग और भूमाफिया लोग हमको परेशान कर रहे हैं । आए दिन हमसे बोला जाता है कि आप अपने खोखों हटा लीजिए खोखे बालों ने बताया की भू माफिया और दबंग लोग ने सीलिंग की जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग का काम कर रहे हैं खोखे वालों ने बताया कि ईदगाह का गेट भी दबंग लोगों ने तोड़ दिया है जिसे हम लोगों ने लगवाया था । जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका निस्तारण किया गया। कुछ मामलों में टीमें गठित कर मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया । इस मौके पर समस्त विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।