29 जुलाई को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आगामी 29 जुलाई को जिला पंचायत बालाघाट के नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मिलन का आयोजन किया गया है। सम्मिलन की अध्यक्षता सक्षम प्राधिकारी कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा करेंगें। यह सम्मिलन जिला पंचायत बालाघाट के सभाकक्ष में 29 जुलाई 2022 को प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला पंचायत बालाघाट के नवनिर्वाचित सभी 27 सदस्यों को 29 जुलाई के सम्मिलन में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है।