HomeMost Popularदहेज में मोटरसाइकिल व पांच लाख की नकदी न देने पर विवाहिता...

दहेज में मोटरसाइकिल व पांच लाख की नकदी न देने पर विवाहिता को नवजात शिशु समेत मारपीट कर घर से निकाला

दहेज में मोटरसाइकिल व पांच लाख की नकदी न देने पर विवाहिता को नवजात शिशु समेत मारपीट कर घर से निकाला ।
देवरनियां पुलिस ने छ लोगों पर दर्ज की रिपोर्ट ।

देवरनियां । कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रिछा निवासी एक युवक ने पुलिस को वताया कि उसने डेढ बर्ष पूर्व अपनी वहिन का रिश्ता कस्बा के ही एक युवक के साथ किया था। जिस पर युवक ने पुलिस को वताया कि चार दिन पूर्व वहिन के ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मारपीट कर उसके नवजात शिशु समेत घर से निकाल दिया ।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मस्तान निवासी मोहम्मद आसिफ ने देवरनियां पुलिस को वताया कि उसने अपनी वहिन की शादी डेढ बर्ष पूर्व कस्बा के ही मोहल्ला बाजार निवासी मोहम्मद नासिर पुत्र रहीश अहमद के मुस्लिम रीति रिवाज से किया था। आसिफ ने पुलिस को वताया कि उसने अपनी हैसियत अनुसार काफी दान दहेज दिया था,लेकिन वहिन के ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे। जिस पर उसकी वहिन के साथ उसके ससुराल वाले आये दिन झगड़ा फसाद व मारपीट करते थे, जिसे वह सहती रही । लेकिन दिन बुधवार को पति समेत ससुराल वालों ने पीड़ित विवाहिता के साथ मोटर साइकिल व पांच लाख नकदी की मांग कर मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके छ माह के बच्चे को जबरन छीनना चाहा। जिस पर पीड़ित विवाहिता अपने मायके आ गयी। वहीं दिन शुक्रवार को पीड़ित विवाहिता के के मायके में रात्रि दस बजे पति मोहम्मद नासिर,रहीश अहमद,छोटे उर्फ डन्कू,शमसीर अहमद व रेहाना व शमशीर का लडका लाठी डंडे लेकर जबरन घुस आये और उसका छ माह के बच्चे को जबरन छीनने लगे। जिसका पीडित विवाहिता व परिवार के लोगों द्वारा विरोध करने पर उसके साथ व उसके परिवारजनों के साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगे । वाद में पीड़िता की चीख पुकार पर पडोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल मामले को शांत कराया। वहीं आरोप है,कि सभी आरोपियों ने जाते समय पीडिता को जान से मारने की ऐलानिया धमकी दी है। वहीं पीड़ित विवाहिता के भाई मो आसिफ की तहरीर पर देवरनियां पुलिस ने पति नासिर समेत,रहीश अहमद, छोटे उर्फ डन्कू,शमशीर अहमद, रेहाना,शमशीर का लडका समेत छ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular