विजय निरंकारी सागर
सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें पुलिस अधीक्षक नायक के निर्देश के तत्काल पश्चात समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त आदेश के पालन में आज शाम से ही जिले के शहर एवं देहात के समस्त थाना प्रभारी अभियान को गंभीरता से लेकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि आज अवैध रूप से मेडिकल स्टोर पर नशे की सामग्री विक्रय करने पर सील किया गया है जबकि अवैध रूप से चल रहे आठ शराब आहातो पर कार्रवाई की गई है ।पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है इसी प्रकार ढाबा एवं होटलों पर जांच की गई है एंव कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि इसी प्रकार बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है ।पुलिस अधीक्षक नायक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं श्रीमती ज्योति ठाकुर तहसीलदार रोहित वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अस्थाना के मार्गदर्शन मैं यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । शहर के 8 अवैध अहातों पर आबकारी एक्ट की धारा 34, 36 के तहत कार्रवाई की गई है। अहाते मकरोनिया चौराहा भगवान गंज रेलवे स्टेशन पम्मा साहू कंपलेक्स तिलक गंज कटरा एवं राधा तिराहा पर उक्त कार्यवाहियां की गई है