HomeMost Popular3 चोर अंतर्जनपदीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश डीजल चोरी की घटनाओं जैसी...

3 चोर अंतर्जनपदीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश डीजल चोरी की घटनाओं जैसी वारदात में करने के माहिर जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

सीतापुर
डीजल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, 03 अंतर्राज्जीय शातिर चोर गिरफ्तार‼️
9,000/-रुपये नगदी व 1400 लीटर डीजल, प्रयुक्त उपकरण, वाहन व अवैध शस्त्र बरामद
दिनांक- 19.05.2022
पुलिस अधीक्षक  घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में लूट/चोरी जैसी घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 19.05.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर प्रकाश में आये 03 शातिर अंतर्राज्जीय अपराधियों 1. रहीश पुत्र इस्लाम नि0ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ 2. हासिम उर्फ राजा पुत्र इमरान नि0ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ 3. जफरुद्दीन पुत्र अब्दुल रसीद नि0ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ को ककैयापारा के निकट स्थित चर्च के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे व निशानदेही से थाना कमलापुर क्षेत्र में ट्रको से हुई डीजल चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित कुल 9,000 हजार रुपये तथा 1400 लीटर डीजल 08 ड्रम में भरे हुए, 04 अदद खाली ड्रम व टंकी खोलने के यंत्र व तेल निकालने के पाइप व बाल्टी व कीप व दो अदद तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, घटना में प्रयुक्त डी0सी0एम0 टाटा 710 बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण रोड के किनारे ढाबों पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 145/2023 धारा 401/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 146/23, 147/23 अंतर्गत आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर व अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध सूचना/ साक्ष्य संकलित कर नियामानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवैध/आपरिधाकि कृत्यो से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

अनावरित अभियोग
1.मु0अ0सं0 141/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
2.मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर

पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 145/23 धारा 401,411,413 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
2.मु0अ0सं0 146/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कमलापुर सीतापुर
3.मु0अ0सं0 147/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कमलापुर सीतापुर

अभियुक्तगण का नाम/पता:
1. रहीश पुत्र इस्लाम नि0ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़
2. हासिम उर्फ राजा पुत्र इमरान नि0ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़
3. जफरुद्दीन पुत्र अब्दुल रसीद नि0ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़

बरामदगी-
• कुल 9,000 हजार रुपये
• 1400 लीटर डीजल 08 ड्रम में भरे हुए
• 04 खाली ड्रम
• टंकी खोलने के यंत्र, तेल निकालने के पाइप, बाल्टी, कीप
• दो अदद तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
• एक अदद वाहन डी0सी0एम0 टाटा 710

पुलिस टीम विवरण:-
1. उ0नि0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह
2. उ0नि0 मो0 खालिद
3.का0 सुधाकर सिंह
4.का0 कृष्ण कुमार
5.का0 अजय कुमार
6.का0 सुनील यादव

अपराधिक इतिहास अभियुक्त रहीश उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 277/2021 धारा 147/148/149/323/352/452/504/506 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड़
2.मु0अ0सं0 557/18 धारा 25(1) बी आयुध अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड़
3.मु0अ0सं0 141/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
4.मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
5.मु0अ0सं0 145/23 धारा 401,411,413 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
6.मु0अ0सं0 146/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कमलापुर सीतापुर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त हासिम उर्फ राज़ा उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 141/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
2.मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
3.मु0अ0सं0 145/23 धारा 401,411,413 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
4.मु0अ0सं0 147/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कमलापुर सीतापुर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त जफरुद्दीन उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 141/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
2.मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
3.मु0अ0सं0 145/23 धारा 401,411,413 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
4.मु0अ0सं0 116/19 धारा 60/61 आबकारी अधि0 थाना धौलाना जनपद हापुड़

 

 

 

जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular