सीतापुर
3 टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद।
दिनांक 09.07.2022
पुलिस अधीक्षक धुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर व रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 टॉप -10 अपराधियों को 03 अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-
थाना लहरपुर द्वारा टॉप 10 अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तारः- थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामखेलावन पुत्र रघुनाथ नि0 कुटी सुपौली लोनियनपुरवा थाना लहरपुर सीतापुर को 01 अदद अवैध शस्त्र(अद्धी) व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 424/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त थाना लहरपुर का टॉप 10 अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर करीब एक दर्जन अभियोग पूर्व में पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 319/21 धारा 4/25 ए.एक्ट थाना तालगांव जनपद सीतापुर
2- मु0अ0सं0 38/19 धारा 25(1-B) ए एक्ट थाना मानपुर जनपद सीतापुर
3- मु0अ0सं0 56/15 धारा 25(1-B) ए एक्ट थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
4- मु0अ0सं0 167/20 धारा 25(1-B) ए एक्ट थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
5- मु0अ0सं0 338/20 धारा 3/5/25 ए एक्ट थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
6- मु0अ0सं0 188/20 धारा 25(1-B) ए एक्ट थाना सकरन जनपद सीतापुर
7 मु0अ0सं0 249/21 धारा 4/25 ए एक्ट थाना सकरन जनपद सीतापुर
8- मु0अ0सं0 594/04 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
9- मु0अ0सं0 197/07 धारा 25(1-B) ए एक्ट थाना सकरन जनपद सीतापुर
10- मु0अ0सं0 198/07 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सकरन जनपद सीतापुर
थाना रामपुर मथुरा द्वारा 02 टॉप-10 अपराधी दो अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तारः- थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो टॉप 10 अभियुक्त कमलेश पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम सधुवापुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर व मनोज पुत्र कुंवारे चौहान निवासी ग्राम लोनियनपुरवा म0 छतौनी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को 01-01 अदद तमंचा मय 01-01 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनो अभियुक्त थाना हाजा के टॉप-10 अपराधी भी है, जिनके विरुद्ध लूट/चोरी/नकबजनी/हत्या का प्रयास आदि जैसे कई अभियोग पंजीकृत है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 255/22, 256/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कमलेश उपरोक्त-
1. अ0स0 16/2001 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
2. अ0सं0 18/2001 धारा 386/506 भा0द0वि0 थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
3. अ0सं0 19/2001 धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0 थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
4. अ0सं0 22/2001 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
5. अ0सं0 273/96 धारा 396 भा0द0वि0 थाना फतेहपुर बाराबंकी
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनोज उपरोक्त –
1. अ0सं0 583/09 धारा 301/307 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
2. अ0सं0 589/9 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट थाना रामपुर मथुरा सीतापुर