विजय निरंकारी सागर 17 मई 2022
मध्यप्रदेश सरकार सभी के विकास के लिए कृत -संकल्पित है। बंडा के जल संकट के निराकरण के लिए 30 करोड़ रुपये शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जिससे शीघ्र ही बंडा का पेयजल संकट समाप्त होगा। उक्त विचार सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बंडा नगर परिषद में आयोजित नगरोदय अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर , जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री सुधीर यादव , श्री लक्ष्मण सिंह , श्री श्याम तिवारी, श्री जाहर सिंह, श्री वैभव राज कुकरेले,श्री महेंद्र जैन, श्री हरिराम ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार श्री जी. एस. पटेल, प्रभारी सीएमओ सुश्री आकांक्षा मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे ।
प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि बंडा में अब शीघ्र ही जल संकट समाप्त होगा ।इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 30 करोड़ रूपये की लागत से डीपीआर तैयार कराई गई है, जिससे पगरा डैम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बंडा की आवश्यकता अनुसार एक अतिरिक्त मंगल भवन बनाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशवासियों के हित के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों को सशक्त एवं लखपति बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना भाग -2 प्रारंभ की गई है। जिससे वे वयस्क होते ही लखपति होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संबल योजना के माध्यम से अनेक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने गरीब व्यक्तियों को अब बेटियों की शादी की चिंता से दूर कर दिया है। इसी प्रकार तीर्थ दर्शन यात्रा प्रारंभ कर समस्त बुजुर्ग व्यक्तियों को सर्व- सुविधा युक्त माध्यम से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है।
मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब मैं यहां के प्रत्येक विषय की लगातार मॉनीटरिंग करूंगा।
मंत्री श्री भदौरिया ने नगरोदय कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मंदबुद्धि पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा व विकलांग पेंशन एवं मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
श्री अरविंद भदौरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्निर्मित आवास की चाबियां भी हितग्राहियों को प्रदान की।