31जुलाई 2022 को दिल्ली मे अखिल भारतीय परिसंघ के सम्मेलन मे संविधान बचाओ आंदोलन मे अपनी बात रखते हुए, कार्यक्रम मे भंते सुमित रत्न थेरा ,बाबासाहब डा बी आर अम्बेडकर के प्रपौत्र भीमराव यशवंतराव अम्बेडकर जी,डा उदित राज जी,डा ओम सुधा जी व पूरे देश से आए परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी ,कैलाश मासूम, मौर्य जी भाई फौजी बहादुरगढ ,मनीषा बोहत व देश के कोने कोने से आए बाबासाहब के अनुयायियो ने संकल्प लिया कि हम संविधान को खत्म करने वालो के खिलाफ पूरे देश मे जन आंदोलन करेंगे।
और दिल्ली मे दलित समाज के 1 करोङ लोग बुद्ध धम्म ग्रहण करेंगे ,बहुत जल्द इस कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी ।
जेबीटी आवाज :परमेन्द्र नई दिल्ली