प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 1करोड़ 81 लाख 15 हजार रु की लागत से बनने वाली डामरीकरण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य किस्म का किया गया
घटिया सड़को का निर्माण कार्य करके करोड़ो रूपये का मोटा माल कमाते हैं, ठेकेदार जो जनता के खून पसीने की कमाई का होता है।
बालाघाट/किरनापुर
किरनापुर के ग्राम नेवरा से नदीटोला तक प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 1करोड़ 81 लाख 15 हजार रु की लागत से बनने वाली डामरीकरण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य किस्म का किया गया,एक सप्ताह पूर्व किए गए डामर सड़क निर्माण के टूटने से ग्रामीणों द्वारा जाहिर की गई है नाराजगी!
केंद्र और राज्य सरकारें शहर से ग्रामीण छेत्रो को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए करोड़ो रूपये का फंड जारी करती है।
लेकिन अनुमानित लागत से कम टेंडर डालकर ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य का ठेका ले लेते हैं
और सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के रहमो करम से निर्माण कार्य भी कर देते हैं
और ऐसी घटिया सड़को का निर्माण कार्य करके करोड़ो रूपये का मोटा माल कमाते हैं, जो जनता के खून पसीने की कमाई का होता है जिसे देश की जनता सरकार को टैक्स के रूप में देती हैं।
जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अकोला के ग्राम तारटोला की जंहा ग्राम नेवरा से नदीटोला तक प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 करोड़ 81 लाख 15 हजाररु की लागत से 3 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसकी एजेंसी लोक निर्माण विभाग बालाघाट है और जिसके निर्माण कार्य का ठेका कस्तूरबा इंफ्रास्ट्रक्चर लांजी को मिला है।
लेकिन ठेकेदार द्वारा इतना घटिया निर्माण कार्य किया गया है कि डामर सड़क एक सप्ताह में ही उखड़ गई है और जंहा तहाँ गड्ढे हो चुके हैं जिस पर लगे डामर के चिठ्ठे ठेकेदार के घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल रहे।
उक्त निर्माण कार्य से तारटोला के ग्रामीण काफी नाराज हैं और सड़क के उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य की प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है।
जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो किरनापुर