*बाइक सवार पर अचानक कूदा हिरन*
#सड़क_दुर्घटना_का_लाइव_वीडियो..#
अचानक एक चीतल बाइक सवार पर तेजी से कूद पड़ता है और बाइक सवार सड़क पर गिर जाता है ।
बालाघाट/ उकवा समनापुर मार्ग का है जहां पर एक बाइक चालक बाइक से रास्ते में जा रहा है तभी चीतल का झुंड पानी की तलाश में रास्ता पार करने लगता है और अचानक एक चीतल बाइक सवार पर तेजी से कूद पड़ता है और वह सड़क पर गिर जाता है इस हादसे में गनीमत वाली बात यह है कि बाइक सवार को ज्यादा चोटे नहीं आई है। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट