ढोल पिटवाकर पुलिस ने गैंगस्टर की 06 लाख की संपत्ति को किया कुर्क
हमारे चैनल को पूरे उत्तरप्रदेश मे रिपोटरो की जरूरत काम करने हेतु सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9634787430पर
हरदोई। गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधी चाँद मोहम्मद की संपत्ति कुर्क की गई। मंझिला पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ 06 लाख की संपत्ति कुर्क की है। शाहजहांपुर के थाना रोज़ा, रुकनपुर निवासी शातिर अपराधी की पुलिस ने पिकअप कुर्क की है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराधी पर लूट, हत्या, चोरी के मुकदमें दर्ज है। पुलिस की प्रभावी पैरवी पर डीएम ने वाहन कुर्क करने का आदेश दिया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अपराधी चाँद मोहम्मद विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, चोरी की वारदात कों अंजाम दे चुका है। तथा मंझिला पुलिस अपराधी की तमाम पहलुओं पर जाँच कर रही है। जिस दौरान अपराधी ने वाहन ख़रीदा है, जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर मंझिला पुलिस ने कुर्क किया है।