मदरसा बोर्ड की शांतिपूर्ण परीक्षाएं शुरू, धौरा टांडा में बने परीक्षा केंद्रों का अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया दौरा देवरनियाँ (बरेली)भोजीपुरा विधान सभा क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा में बने परीक्षा केंद्रों का अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी ने किया दौरा , परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची परखी। — बता दे मदरसा शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल बोर्ड की परीक्षाएं आज से शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई हैं । जिले में आज प्रथम पाली में 2634 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 2005 छात्रों ने परीक्षा दी 629 छात्र अनुपस्थित रहे । समाचार लिखे जाने तक दूसरी पाली की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी । वहीं धौरा टांडा स्थित बनाए गए दोनों परीक्षा केंद्रों जामिया खदीजातुल कुबरा लिलबनत( फैजान रजा) में प्रथम पाली में 143 छात्रों में से 111 छात्रों ने परीक्षा दी 32 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 425 में से 375 ने परीक्षा दी 50 अनुपस्थित रहे । दूसरे केंद्र मदरसा गुलशन ए रजा में प्रथम पाली में121 छात्र पंजीकृत थे 19उपस्थित रहे दूसरी पाली में 171 छात्र पंजीकृत थे 27 ने परीक्षा छोड़ी । उधर पूरे जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा की खबर है ।दूसरी पाली में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी योगेश पांडे विभाग के अधीनस्थों के साथ धौरा टांडा के दोनों केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखी कुछ दिशा निर्देश दिए । उन्होंने एक भेंटवार्ता में कहा कि जिले में परीक्षाओं को सफलतम प्रकार से संपन्न कराने के लिए हमारी ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई । अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए हैं केंद्रों पर पूरी सतर्कता बनाए रखने को कहा । इसके लिए सचल दल भी बनाए गए हैं ।धौरा टांडा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक मुफ्ती अफरोज आलम, मौलाना अली अहमद ,के साथ मौलाना एजाज रिजवी, मौलाना तौफीक नूरी,मौलाना मोहम्मद फारूक नूरी,मास्टर नाजिम,मुशीर सर, इंतजार अहमद ,हाजी खलील अहमद,सगीर अहमद गुड्डू बराबर देखरेख करते रहे वताते चलें पूरे जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।जिसमें 5585 परीक्षाएं परीक्षार्थी पंजीकृत है इस बार परीक्षा में देखने को मिल रहा है कि छात्राओं की तादाद भी काफी है ।
रिर्पोटर ,हरीश गंगवार
RELATED ARTICLES