सात जन्मों का वादा निभाया,
पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद पति ने भी दुनिया छोड़ी
पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद पति ने भी दुनिया छोड़ी, सात जन्मों का वादा निभाया, एक साथ अंतिम संस्कार
राजस्थान -: के बांसवाड़ा जिले के बस्सी चंदनसिंह गांव में पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद ही पति ने भी दुनिया छोड़ दी. घर से बच्चों के सामने माता-पिता की अर्थी एक साथ उठी. एक ही चिता में दोनों का अंतिम संस्कार हुआ. रूपा गायरी की पत्नी केसर गायरी को करीब दो महीने पहले पेरालिसिस हो गया था जिसके बाद से केसर बेड पर ही रहती थी. केसर का उदयपुर में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को केसर पीने के लिए मांग रही थी. पानी की सुनकर उसके पति रूपा उसे पानी देने के लिए पहुंचा. रूपा ने जब केसर को पानी पिलाया तो उसने नहीं पिया. इस पर बुजुर्ग ने उसकी नब्ज जांची. केसर की मौत हो गई थी. रूपा को जोरदार सदमा लगा. उदास होकर वह वापस लौटने लगा. 10 मिनट के अंदर ही रूपा जमीन पर गश्त खाकर गिर गया. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा में शुक्रवार को पत्नी की मौत के चंद मिनटों बाद ही पति की भी मौत हो गई. शादी के बाद 50 साल के साथ सफर के बाद एक साथ दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया. हालांकि पति की सदमें में मौत हुई है. मरने से पहले पत्नी ने पानी मांगा था. पानी लेकर पति जैसे ही पत्नी के पास गया तो उसने पानी नहीं पिया. पत्नी की मौत हो गई थी. इस बात का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और महज 10 मिनट के अंदर जमीन पर गिर गया. गिरते ही पति की भी मौत हो गई.
मामला बांसवाड़ा जिले के बस्सी चंदनसिंह गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले रूपा गायरी की पत्नी केसर गायरी को करीब दो महीने पहले पेरालिसिस हो गया था. जिसके बाद से केसर बेड पर ही रहती थी. केसर का उदयपुर में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को केसर पीने के लिए मांग रही थी. पानी की सुनकर उसके पति रूपा उसे पानी देने के लिए पहुंचा. रूपा ने जब केसर को पानी पिलाया तो उसने नहीं पिया. इस पर बुजुर्ग ने उसकी नब्ज जांची. केसर की मौत हो गई थी.
सदमा बर्दाश्त नहीं करा पाया बुजु्र्ग
बता दें कि बांसवाड़ा जिले के बस्सी चंदनसिंह गांव में यह पहली बार हुआ है. यहां एक साथ पति और पत्नी की मौत महज एक इत्तेफाक लग रही है. दोनों की शादी 55 साल पहले हुई थी. उम्र का लंबा हिस्सा दोनों ने साथ गुजारा. अपनी पत्नी की मौत का सदमा रूपा नहीं सह पाया. पत्नी की मौत की खबर सुनते ही रूपा की मौत हो गई. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों पति और पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है.