आला हज़रत डिग्री कालेज संस्थापक हाजी शब्बीर खाँ का इंतकाल।
नगर पंचायत देवरनियां की चेयरमैन शिफरा के ससुर थे हाजी शब्बीर खाँ ।
देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन पति हाफिज इकराम रजा खाँ के वालिद व देवरनियां में विभिन्न शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर क्षेत्र की अशिक्षा को दूर कर शिक्षा के क्षेत्र में कस्बा देवरनियां को विशेष पहचान दिलाने वाले हाजी शब्बीर खां का लम्बी बीमारी के वाद देवरनियां स्थित उनके आवास पर आज निधन हो गया ।
नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन पति हाफिज इकराम रजा खाँ ने वताया कि उनके वालिद हाजी शब्बीर खाँ काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। और अव उनका इलाज घर पर ही चल रहा था,जहां आज उनका सुवह निधन हो गया । जानकारी के अनुसार हाजी शब्बीर खाँ ने देवरनियां क्षेत्र के गरीबों, बेसहारा लोगों को अशिक्षा से दूर कर उनके नौनिहालों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से आला हज़रत डिग्री कालेज,रजा इण्टर कालेज, जनता पब्लिक स्कूल, की स्थापना कर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। कस्बा के लोगों का निधन की खबर सुनकर नगर पंचायत चेयरमैन के घर तांता लग गया। उनकी अन्तिम शवयात्रा में विभिन्न राजनैतिक,शैक्षिक, समाजसेवी, व्यापारी, समेत,तमाम लोग शामिल हुए ।