जनपद सीतापुर
ऑपरेशन पाताल के तहत दो बीस-बीस हजार के इनामिया सहित दस TOP-10 अपराधी गिरफ्तार, कुल 08 अवैध शस्त्र बरामद
दिनांक 18.05.22
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऑपरेशन पाताल” चलाकर अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस को “ऑपरेशन पाताल” चलाकर सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम मे जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा सघन अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से कुल 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त टॉप-10 अपराधी भी है जिनमें दो अभियुक्त बीस-बीस हजार के इनामिया टॉप-10 अपराधी भी है। जिनसे कुल 08 अवैध तमंचे व 08 कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्तों पर पूर्व में विभिन्न अपराधों में संबंधित लूट/चोरी/नकबजनी/अवैध मादक द्रव्य/अवैध शस्त्र/हत्या/गोवध आदि धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं। साथ ही थाना तंबौर द्वारा दो गिरफ्तार अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है। सर्किलवार विवरण निम्नवत् है-विस्तृत विवरण निम्नवत् है1. थाना मानपुर द्वारा 02 अवैध तमंचा/कारतूस सहित 02 टॉप 10 अपराधी सहित गिरफ्तारः- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा HS 1045A अभियुक्त पेशे पुत्र कढिले निवासी ग्राम दुधियापुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किय़ा गया। जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा व कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है तथा HS 3986A अभियुक्त आजाद पुत्र मुल्लू नि0 भगौतीपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर को 01 अदद तमन्चा के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के संबंध में क्रमशः मु0अ0सं0 130/22, 131/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्त थाना मानपुर के मजारिया हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 अपराधी भी हैं, जिनके विरुद्ध लूट/चोरी/नकबजनी/गैंगेस्टर एक्ट/अवैध मादक द्रव्य आदि के अंतर्गत पूर्व में भी करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।2. थाना बिसवां द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप 10 गिरफ्तारः- थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रमेश वर्मा पुत्र विद्या प्रसाद नि0 मोचखुर्द थाना बिसवां सीतापुर को रामाभारी नहर मोड़ के पास से एक अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 221/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त थाना बिसवां का टॉप 10 अपराधी भी है, जिसके विरुद्ध हत्या/गैंगेस्टर एक्ट आदि जैसे अपराधों में पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत हैं।3. थाना खैराबाद द्वारा 01 अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप 10 अपराधी गिरफ्तारः- थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त जाहिर पुत्र मुन्ना नि0 मो. मियासराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को 01 अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 200/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा का टॉप 10 अपराधी है, जिसके विरुद्ध हत्या/गैंगेस्टर एक्ट/अवैध शस्त्र आदि के संबंध में करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।4. थाना पिसावां द्वारा 01 अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप 10 अपराधी गिरफ्तारः- थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त डाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह नि0 पिपरी दिल्ली थाना पिसावां, सीतापुर को 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 196/22 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त टॉप 10 अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी/नकबजनी के अपराध मे पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत है।
5. थाना तंबौर द्वारा चोरी की योजना बनाते 01 अवैध तमंचा/कारतूस व अन्य सामान सहित 03 टॉप 10 अपराधी गिरफ्तारः- थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा वहद मो. अहमदाबादगंज, बस अड्डे के पास से 02 अभियुक्त 1.प्रकाश पुत्र मैकू नि0 पर्वतपुर कोडरा थाना तंबौर 2.खुर्शीद पुत्र समीउल्ला नि0 मो. आजादनगर कस्बा व थाना तंबौर सीतापुर को चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। जिनके के कब्जे से एक अदद लोहे का सब्बल, 1 अदद पेचकस, 1 अदद प्लास व टार्च बरामद हुआ है। इस संबंध में मु0अ0सं0 163/22 धारा 401 भादवि पंजीकृत किया गया है तथा वहद् ग्राम ड्योढीडीह से टॉप 10 अभियुक्त मोनिस पुत्र हमीद नि0 ड्योढीडीह थाना तंबौर सीतापुर को एक अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मु0अ0सं0 164/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर सभी का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त उपरोक्त थाने के टॉप 10 अपराधी हैं जिनमें अभियुक्त मोनिस उपरोक्त के विरुद्ध चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र/गुंडा अधिनियम आदि मे पूर्व में करीब दो दर्जन अभियोग जनपद सीतापुर, खीरी व लखनऊ में पंजीकृत है तथा अभियुक्त प्रकाश व खुर्शीद के विरुद्ध चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र/गोवध अधिनियम आदि के अंतर्गत करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।6. बीस-बीस हजार रुपये के 02 इनामिया गैंगेस्टर एक्ट में वांछित टॉप-10 अपराधी अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार-थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 213/21 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना अटरिया सीतापुर में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तगण 1.शमशाद पुत्र युनुश 2.इब्राहिम पुत्र इशहार निवासीगण उमरिया थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को ग्राम घरावां के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे दो अदद अवैध शस्त्र व 02 कारतूस 12 बोर बरामद हुए है। अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 128/22, 129/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगण थाना स्थानीय के टॉप-10 अपराधी भी है एवम् करीब चार माह से वांछित चल रहे थे, जिनकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्तों पर बीस-बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी है जो आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु गोवध जैसे अपराध में लिप्त रहे है तथा इनके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो ओपी शुक्ला सीतापुर