*तहसीलदार की बङी कार्यवाई- रेत से भरे 5 ट्रेक्टर जब्त,
.
.पीएम आवास के नाम पर फर्जी रसीद बना कर600 रूपये की काटी जा रही थी रशीद तहसीलदार ने की रेत से भरे पाच टेकटर पर कार्य वाही
..
बालाघाट /परसवाङा के ग्राम ढीपुर के भगरा नाला से आवास के नाम पर 600 रूपये की रशीद काटकर रेत बेचने वाले रेत माफियो के विरूद्ध मंगलवार को बङी कार्यवाही करते हुये परसवाङा तहसीलदार नितिन चौधरी द्वारा रेत से भरे पाच ट्रेक्टर जब्त किये गये हैं जिसे शाम ढले परसवाङा पुलिस की अभिरक्षा मे रख कर प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर की ओर प्रेषित किया गया है
गौरतलब है कि बीते दो माह से ग्राम ढीपुर के भगरा नाला से रेत निकालकर रेत माफियो द्वारा रेत बेचने का गोरख धंधा बङी जोरो से संचालित किया जा रहा था ! जिससे क्षेत्र के आस पास के सभी सभी ट्रेक्टर चालक पीएम आवास के नाम से बेखौफ होकर रेत इथर उधर बेच रहे थे ! जिसके चलते पीएम आवास के हितग्राहीयो को उचित मात्रा मे रेत नही मिल पा रही थी, वही रेत माफियो द्वारा सभी ट्रेक्टर चालको से 600 रूपये की रशीद काटी जा रही थी ! जिसे संज्ञान मे लेते हुये तथा ग्रामीणो की शिकायत पर तहसीलदार नितिन चौधरी द्वारा रेत माफियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये बंद करवाया गया है ! जानकारी अनुसार कार्रवाई के दौरान जब 600 रूपये के रशीद ग्रामीणो से काटे जाने के आदेश की प्रति की मांग की गई तो रेत माफियो के द्वारा किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नही किया गया ! बताया जा रहा है कि परसवाङा क्षेत्र के कही पर भी कोई रेत खदान नही है जहाँ से रेत उत्खनन कर परिवहन करने के आदेश दिये गये हो ! परन्तु फिर भी अपने रसूख के बल पर पीएम आवास के हितग्राहीयो व क्षेत्र के ट्रेक्टर चालको को 600 रूपये की फर्जी रशीद काट कर दिये जा रहे थे !
परसवाड़ा से राकेश मिश्रा की रिपोर्ट