जनता चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश करने से बचें
लांजी प्रकरण में राशि जमा करने वाले निवेशकों से हेल्प
डेस्क पर जानकारी देने की अपील पिछले दिनों लांजी क्षेत्र में रुपए डबल करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वह चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश ना करें और कम समय में राशि दोगनी करने या अधिक लाभ देने संबंधी प्रलोभन में ना आए। लांजी प्रकरण में जिन लोगों द्वारा राशि जमा की गई है उनकी राशि उन्हें वापस दिलाई जाएगी। जिला प्रशासन द बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम्स अधिनियम, 2019 के तहत कार्यवाही कर रहा है।
जिन लोगों ने भी इस प्रकरण में अपनी राशि निवेश की है वह अपने दस्तावेज के साथ लांजी एवं किरनापुर में बनाई गई हेल्प • डेस्क में राशि जमा करने संबंधी जानकारी 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। जिससे जिला प्रशासन ऐसे व्यक्तियों की राशि वापस करने की कार्यवाही कर सकेगा। लांजी हेल्पडेस्क में श्री बी पी गोस्वामी मोबाइल नंबर 9424766082 को एवं किरनापुर में श्री रामशंकर पटेल मोबाइल नंबर 8305914244 पर आम जन रुपये निवेश करने संबंधी दस्तावेजों के साथ जानकारी दे सकते हैं। किरनापुर एवं लांजी के थाना एवं तहसील कार्यालय में भी राशि • जमा किए जाने की जानकारी दी जा सकती है।