*सौरभ लोधी जिला ओबीसी महासभा जिलाअध्यक्ष की अगुआई में OBC महासभा का प्रदेश बंद: बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता*
#शिवराज सरकार की अर्थी निकाली गई#
ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।वहीं ओबीसी महासभा ने रिजर्वेशन को लेकर आज प्रदेश बंद का आह्वान किया। इसका असर मिला जुलाकर दिखा। प्रदेश में कई जगहों पर ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
बालाघाट जिले में भी बड़ी संख्या में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता सड़कों पर निकले और इस दौरान पुतला दहन को लेकर पुलिस से भिड़ंत हुई शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद गौरीशंकर बिसेन मुरादाबाद के नारे से लगाएं गये
महासभा द्वारा प्रदेश बंद को लेकर कल चेतावनी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि जो लोग बंद का समर्थन नहीं करेंगे, उन्हें सबक सिखाया जाएगा। वहीं आज के बंद को लेकर ओबीसी महासभा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ छलावा कर रही है। वह दिखावे के लिए ओबीसी को आरक्षण देने की बात कर रही है, जबकि जितनी उनकी आबादी है उस हिसाब से उन्हें आरक्षण नहीं दिया जा रहा। जिसका विरोध आज वो कर रहे हैं। ओबीसी महासभा जिलाअध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा कि भविष्य में भी ओबीसी महासभा अपने हक के लिए ऐसे प्रदर्शन जारी रखेगी।