*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
हमारे चैनल को पूरी यूपी मे रिपोटरो की जरूरत है जुड़ने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9734787430 पर ज्वानिग फ्री मे है हमारे चैनल की खबरे देखने के लिए जेबीटी आवाज के नाम ऐप डाऊनलोड कर सकते है. साथ टीवी पर भी देख सकते है. वने मन्यता प्राप्त पत्रकार
*बरेली पुलिस ने टॉपटेन अपराधी तसलीम को असलाहों के जखीरा समेत किया गिरफ्तार,उपकरण भी बरामद*
खबर जिला बरेली के थाना हाफिजगंज से है।थाना हाफिजगंज पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक बरेली रोहित सिंह सजवाण निर्देशानुसार मिशन पाताल के तहत कस्वा सैंथल आईटीआई बिल्डिंग के पीछे जँगल से शातिर अपराधी तसलीम पुत्र छुटके निबासी लाड़पुर,उस्मानपुर को अबैध असलाह फैक्ट्री चलाते गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अबैध असलाह, तथा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।जबकि दूसरा शातिर मुस्ताक घना जँगल होने कारण भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।टॉपटेन अपराधी तसलीम को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहाँ थाने के रिकार्ड में उक्त शातिर पर कई अन्य अभियोग पंजिकृत हैं।थाना हाफिजगंज में पुलिस कर्मियों द्वारा गिरफ्तार कर लाए गए टॉपटेन अपराधी को न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
