सीतापुर
8 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-23.05.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, तालगांव, मछरेहटा,बिसवां व महोली पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 08 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1808/96 में वारण्टी रामपाल मौर्या पुत्र लल्लू मौर्या निवासी मो0 शिवालापुरवा तरीनपुर थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।थाना तालगांव पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 221/20 में वारण्टी श्रीमती मोहिनी पत्नी श्री मुरली निवासी इरापुर मजरा खैरुल्लापुर थाना तालगांव सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना मछरेहटा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 220/17 में वारण्टी 1.राम औतार पुत्र गंगादीन निवासी सरैया थाना मछरेहटा 2.महेन्द्र कुमार पुत्र हरद्वारी लाल निवासी कन्दुवापुर थाना मछरेहटा सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना बिसवां पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तारः – थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 227/22 धारा 392/342/332/353/323/504/506/411 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वांछित 1.कल्लू पुत्र लड्डन 2.इमरान पुत्र लड्डन 3.निजाम पुत्र लड्डन निवासीगण अरबापुर थाना बिसवां सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना महोली पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना महोली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 252/22 धारा 447/506 भादवि व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम में वांछित 1.मोहम्मद पुत्र बाबू निवासी गजपति पुर थाना महोली 2. गौरीशंकर कोरी पुत्र बाबूराम कोरी हालपता ग्राम गजपतिपुर थाना महोली जनपद सीतापुर स्थाईपता बट्सगंज थाना कोतवाली सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर