- सीतापुर
23,300/- रुपये, 35 ATM कार्ड व चार पहिया वाहन सहित 3 अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 24.05.22
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेशानुसार थाना साइबर क्राइम व सिधौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सिधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/22 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि व थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 224/22 धारा 420 भादवि में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों 1.धीरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी निर्मलपुर थाना कछौना जनपद हरदोई 2.उमेश यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी काछापूरे बोधराम थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 3.अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी दीननगर थाना कछौना जनपद हरदोई को बिसवां चौराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से 23,300/- रूपये, 35 अदद ATM कार्ड, एक अदद स्वाईप मशीन मय चार्जर व 4 अदद नम्बर प्लेट व एक अदद डिजायर चार पहिया वाहन बरामद हुए है। अभियुक्तों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे स्थित ए. टी. एम. मशीन पर आने वाले ग्राहकों से नजर बचाकर उनके पिन को देख लेते है व किसी बहाने से ग्राहक के ए.टी.एम. कार्ड को अपने पास मौजूद उसी बैंक के अन्य ए.टी.एम. कार्ड से बदल कर अन्य किसी ए. टी. एम. मशीन पर जाकर नगद रूपये निकालने एवम् शॉपिंग कर फ्रॉड कर लिया जाता है। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। तीनों अपराधियों के ऊपर अलग-अलग संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजने की तैयारी नपद में अपराध एवम् अपर