*सड़क दुर्घटना में युवक की इलाज के दौरान हुई मौत , घर में मचा कोहराम*
========================

सजना कुमारी की रिपोर्ट
हरीश गगबार की रिपोर्ट

भोजीपुरा । विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले आसिफ खां (25) पुत्र साबिर खां निवासी ग्राम बैकुंठापुर थाना भोजीपुरा बरेली की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान हुई मौत । बता दें मृतक आसिफ खां दूध बेचने का कार्य करता था । जो आसिफ खां 15 मई को अपने गांव से दूध लेकर बरेली बेचने जा रहा था । अचानक नैनीताल रोड हवाई अड्डे गेट के पास पहुंचते ही गलत दिशा में आ रहे दूसरे बाइक सवार ने आसिफ खां की बाइक में टक्कर मार दी । यह दुर्घटना में आसिफ खां के गंभीर चोटें आई । दोनों पैर फैक्चर हो गए । दुर्घटना की सूचना मिलते ही पास में ही बेरियल वन पुलिस चौकी की पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर घायल अवस्था में पड़े आसिफ खां को एंबुलेंस से इलाज हेतु निजी अस्पताल भेजा । दुर्घटना में आसिफ खां की बाइक भी चकनाचूर हो गई । गलत दिशा में आ रहा बाइक सवार दुर्घटना कर मौके से अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया । थाना इज्जत नगर की पुलिस चौकी बेरियल वन की पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया । घटना वाले दिन से ही आसिफ खान का इलाज राममूर्ति अस्पताल में चल रहा था । जिसका शनिवार को देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । मृतक अपने पीछे 10 माह इकलौते पुत्र मोहम्मद एस खां को छोड़ गया । मृतक की पत्नी कुलसुम का घर में रो रो कर बुरा हाल है । पत्नी कुलसुम का कहना है मेरा तो जहांन ही उजड़ गया। मृतक के पिता एक साधारण किसान हैं । मृतक दो भाइयों में छोटा भाई था । मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular