Homeताजा खबरे25000 के इनामी शातिर Top 10 अपराधी पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार किया...

25000 के इनामी शातिर Top 10 अपराधी पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया

सीतापुर
25,000/- रुपये का इनामिया वांछित शातिर TOP-10 अपराधी पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री सुशील यादव के नेतृत्व में थाना मिश्रिख एवम् स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोगो में वांछित एवम् 25,000/-रुपये के इनामिया अभियुक्त सिकन्दर उर्फ गोलू पुत्र बकरीदी निवासी मो0 दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को पुलिस कार्यवाही के दौरान मछरेहटा-मिश्रित मार्ग छावन मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त से मौके पर 1,800/-रु0 नगद व एक अदद मोटर साइकिल (HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट), एक अदद अवैध शस्त्र व 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त एक शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी है जिसके विरुद्ध उक्त शातिर चोर के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर व हरगांव में चोरी/जानलेवा हमला व गैंगस्टर इत्यादि जैसे गम्भीर धाराओं के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
विवरण- दिनांक 25/26.05.22 को थाना मिश्रिख एवम् स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मछरेहटा-मिश्रित मार्ग छावन मोड़ के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिस पर आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में वह घायल हो गया जिसे सीएचसी मिश्रिख में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान सिकन्दर उर्फ गोलू पुत्र बकरीदी निवासी मोहल्ला दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर, सीतापुर के रूप में हुई जो कि थाना हरगांव क्षेत्र के झरेखापुर में हुई चोरी से संबंधित मु0अ0सं0 191/22 धारा 457/380 भादवि एवम् थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 200/22 धारा 307 भादवि में वांछित था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार उक्त शातिर अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का टॉप-10 वाछिंत अपराधी है। उक्त अभियुक्त द्वारा जनपद के आसपास के अन्य जनपदों में भी कई चोरी की घटनायें कारित की गई हैं। उक्त शातिर चोर/अपराधी की गिरफ्तारी से जनपद तथा आसपास के क्षेत्रों में निश्चित रूप से अपराध नियंत्रण संभव हो सकेगा । अभियुक्त सिकन्दर उर्फ गोलू उपरोक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों पर गम्भीर धाराओ के करीब तीन दर्जन अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत हैं। अभियुक्त से मौके पर 1,800/-रु0 नगद व एक अदद मोटर साइकिल (HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट), एक अदद अवैध शस्त्र व 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उपरोक्त कार्यवाही व बरामदगी के संबंध में थाना मिश्रिख पर मु0अ0सं0 256/22 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 257/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त – सिकन्दर उर्फ गोलू पुत्र बकरीदी निवासी मोहल्ला दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर, सीतापुर

पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 256/2022 धारा 307 भादवि मिश्रिख जनपद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 257/2022 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर

अभियोगो मे वांछित –
1. मु0अ0सं0 191/2022 धारा 457/380 भादवि थाना हरगांव सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 200/2022 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर।

बरामदगी-
1. 1,800/-रु0 नगद
2. एक अदद मोटर साइकिल (HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट)
3. एक अदद अवैध शस्त्र
4. 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 721/14 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2. मु0अ0सं0 1122/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
3. मु0अ0सं0 98/17 धारा 401/457/511 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
4. मु0अ0सं0 575/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना हसनगंज लखनऊ
5. मु0अ0सं0 610/17 धारा 313/314/41/411 भादवि थाना हसनगंज लखनऊ
6. मु0अ0सं0 611/17 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना हसनगंज लखनऊ
7. मु0अ0सं0 626/17 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
8. मु0अ0सं0 846/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
9. मु0अ0सं0 847/17 धारा 457/380 भादवि थाना मडियाव जनपद लखनऊ
10. मु0अ0सं0 120/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
11. मु0अ0सं0 143/19 धारा 454/380 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
12. मु0अ0सं0 189/19 धारा 457/380 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
13. मु0अ0सं0 190/19 धारा 457/380 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
14. मु0अ0सं0 191/19 धारा 380 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
15. मु0अ0सं0 240/19 धारा 380/411 भादवि थाना रामकोट सीतापुर
16. मु0अ0सं0 304/19 धारा 380 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
17. मु0अ0सं0 338/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
18. मु0अ0सं0 533/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
19. मु0अ0सं0 757/19 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
20. मु0अ0सं0 787/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
21. मु0अ0सं0 25/20 धारा 307/394 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
22. मु0अ0सं0 48/20 धारा 307 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
23. मु0अ0सं0 49/20 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना बन्थरा लखनऊ
24. मु0अ0सं0 678/20 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
25. मु0अ0सं0 417/21 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
26. मु0अ0सं0 443/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
27. मु0अ0सं0 191/22 धारा 457/380 भादवि थाना हरगाव जनपद सीतापुर
28. मु0अ0सं0 200/22 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
29. मु0अ0सं0 256/22 धारा 307 भादवि थाना मिश्रित सीतापुर
30. मु0अ0सं0 257/22 धारा 25(1बी) आयुद्ध अधि0 थाना मिश्रित सीतापुर

पुलिस टीम –
1. वरि0उ0नि0 श्री अवधराज सिंह सेंगर
2. उ0नि0 श्री त्रिभुवन सिंह
3. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र चौधरी
4. हे0का0 राजकुमार
5. का0 उमेश रजक
6. का0 जतिन कुमार
7. का0 संदीप कुमार
8. का0 अमन कुमार

 

 

 

 

 

 

  1. 9. चालक का0 जानेन्द्र सिंह
    10. चालक का0 विनीत मलिक
    स्वाट/सर्विलांस टीम –
    1. उ0नि0 श्री सत्येंद्र विक्रम सिंह
    2. आरक्षी सुमित राघव
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular