HomeMost Popular5/वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

5/वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

जनपद सीतापुर
5 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-19.05.2022 पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना इमलिया सुल्तानपुर,अटरिया व मछरेहटा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से 05 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है- थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः- थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 190/22 धारा 306 भादवि में वांछित पप्पू पुत्र इन्द्रपाल निवासी कपासी थाना मैंगलगंज लखीमपुर खीरी को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना अटरिया पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः- अटरिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 117/22 धारा 379/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त 1.हबीब पुत्र मुनीर 2.रहीश अहमद पुत्र एहसान अली निवासीगण बड़ी खुदान रहीमनगर थाना मढियावां जनपद लखनऊ को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना मछरेहटा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः- मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा 1.वाद संख्या 183/12 में वारण्टी प्रमोद पुत्र रतनू निवासी गद्दीपुर थाना मछरेहटा 2.मु0अ0सं0 7827/05 अर्जुन पुत्र भूधर निवासी उमरापुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular