माल गाड़ी के चपेट में आने से टेकमेंन कटा ।
लामता :- आज दिनाँक 27 मई को लगभग 1:30 नैनपुर से बालाघाट की ओर जाने वाली मालगाड़ी के चपेट में आने से अभिषेक कुमार ट्रैकमैन उम्र 24 वर्ष ,अपने डिवटी में था ,डिवटी के दौरान ट्रेक में ही मालगाड़ी से कट गया ,जिसका एक हाथ कटकर दूर पड़ा मिला एवं शरीर दोनों पात के बीच पड़ा था ।
रेल्वे कर्मचारियों के द्वारा लामता पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुँचकर स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर शव को शव परीक्षण के लिये लामता लाया गया,परीक्षण कराकर रेल कर्मचारियों को शव सुपरुद किया । पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो लामता