सीतापुर दिनांक 30 मई 2022
पी0एम0 केयर्स फाॅर चिल्ड्रेन स्कीम के तहत बच्चों को स्नेह पत्र और माननीय प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण के साथ-साथ आनलाइन सहायता राशि अन्तरित किये जाने के कार्यक्रम का प्रसारण
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभगाार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद में कोविड महामारी के संक्रमण से अपने माता-पिता को खोने वाले 06 बच्चों के खातों में सहायता राशि का आॅनलाइन अन्तरण मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। बच्चों को 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी वितरित किया गया। सभी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सजीव प्रसारण को सुना एवं लाभान्वित हुये।
बच्चों के लिए 29 मई 2021 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के लिय पी0एम0 केयर्स योजना शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य उन बच्चों का सहयोग करना है जिन्होंने 11 मार्च 2020 से शुरू होने वाली अवधि के दौरान माता-पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता या जीवित माता-पिता दोनों को कोविड-19 महामारी से खो दिया है। योजना का उद्देश्य बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनको सक्षम बनाना, उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और उन्हें 23 वर्ष की आयु तक वित्तीय सहायता के साथ आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए तैयार करना है। योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता के रूप में 18 वर्ष की आयु पर 10 लाख रुपये की राशि की व्यवस्था की जायेगी। 18 से 23 वर्ष की आयु तक उन्हें इस धनराशि के निवेश से मिलने वाली राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जायेगी तथा 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रूपये की राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं एवं छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही बोर्डिंग और लॉजिंग के लिए सहायता, स्कूलों में प्रवेश, उच्च शिक्षा के लिए सहायता, उच्च शिक्षा के लिए शैक्षिक ऋण, 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा तथा स्कूल जाने वाले सभी बच्चों के लिए 20,000 रुपये की छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की जायेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा ने सभी बच्चों को आश्वस्त किया कि सरकार एवं प्रशासन सदैव उनके सहयोगार्थ तत्पर है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने सभी बच्चों के हितार्थ यह महत्वाकांक्षी योजना संचालित की है जिससे ऐसे जरूरतमंद बच्चों को सहयोग मिल सकेगा, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह बच्चें आगे चलकर देश का भविष्य उज्जवल करेंगे। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बच्चों से उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी लेते हुये उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ओपी शुक्ला सीतापुर