यश त्रिपाठी
नाबालिग से दुष्कर्म के वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। मौका पाकर आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। फरार आरोपी के खिलाफ वारंट काटा गया था। वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने सफलतापूर्वक घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म के वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की। कई दिनों से मामले मे आरोपी अभियुक्त फरार चल रहा था। पुलिस ने घर पर दबिश देते हुए उसको सफलतापूर्वक दफ्तर कर लिया। सत्यपाल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम आकूवपुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की ।
इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष कमल भाटी ने बताया आरोपी युवक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। वारंटी अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।