सीतापुर
चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद, 02 अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार
दिनांक 31.05.22
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीमों का गठन कर क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारीगण को घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उपरोक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रवीण यादव के नेतृत्व में गठित थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान धरनाग तिराहे के पास से 02 ऑटोलिफ्टर अभियुक्तो 1.सुनील राजवंशी पुत्र महेश कुमार 2.पट्टर पुत्र मलखे पासी नि0गण गौरा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे चोरी की 06 अदद मोटर साइकिलें बरामद हुई है। अभियुक्ततगण ने पूछताछ में बताया कि उक्त बरामद मोटरसाइकिलें जनपद खीरी, लखनऊ व सीतापुर से अलग-अलग स्थानों से चोरी की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त पट्टर उपरोक्त के विरुद्ध जनपद हरदोई में लूट जैसे अपराध में पूर्व में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 209/22 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0209/22धारा411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुरनाम/पता अभियुक्तगण-1. सुनील राजवंशी पुत्र महेश कुमार नि0 गौरा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर2. पट्टर पुत्र मलखे पासी नि0 गौरा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुरबरामदगी -1. 01 अदद सुपर स्पलेण्डर रंग नीला UP 31 AM 55622. 01 अदद सुपर स्पलेण्डर रंग सिल्वर UP 31 AA 9353
3. 01 अदद प्लेटिना रंग काला व लाल UP 34 AH 9943
4. 01 अदद स्पलेण्डर प्लस रंग काला UP 25 CK 8308
5. 01 अदद स्पलेण्डर प्लस रंग काला UP 34 P 3714
6. 01 अदद हीरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला UP 32 EQ 3256पुलिस टीम-उ0नि0 श्री वीरेंद्र कुमार मिश्र, उ0नि0 श्री धर्मेंद्र बहादुर सिंह, मु0आ0 राघवेंद्र सिंह, मु0आ0 राहुल भदौरिया, आरक्षी रामवीर सक्सेना, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी सोहन सिंहआपराधिक इतिहास अभियुक्त पट्टर उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 45/21 धारा 392/341/411 भादवि थाना पिहानी जनपद हरदोई2. मु0अ0सं0 52/21 धारा 411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर3. मु0अ0सं0 53/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
ओपी शुक्ला सीतापुर