03 जून को साईकिल रैली का आयोजन
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 03 जून को विश्व सायकल दिवस पर मतदाता जागरूकता के लिए सायकल रैली निकाली जायेगी। डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट, श्री समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं श्री शिवगोविन्द मरकाम अपर कलेक्टर बालाघाट के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व सायकल दिवस के अवसर पर साईकिल रैली का शुभारम्भ किया जायेगा।
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट की जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में बालाघाट जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता, फिट इंडिया मूमेंट, पर्यावरण संरक्षण क़ो दृष्टिगत रखते हुए सायकल रैली का शुभाराम्भ प्रातः 7.00 बजे से मुलना स्टेडियम बालाघाट से की जाएगी जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालाघाट व अन्य खेल संगठनों के खिलाड़ियों की उपस्थिति रहेगी। विश्व सायकल दिवस पर साईकिल रैली का 04 से 10 जून 2022 तक विकासखंड स्तर पर भी आयोजन किया जायेगा।