HomeMost Popular*सावधान रहें सतर्क रहें* *साइबर नोडल पुलिस स्टेशन बालाघाट* *आठ...

*सावधान रहें सतर्क रहें* *साइबर नोडल पुलिस स्टेशन बालाघाट* *आठ माह बाद आरबीआई ने लौटाए तीन लाख 601 रूपये*

*सावधान रहें सतर्क रहें*

*साइबर नोडल पुलिस स्टेशन बालाघाट*

*आठ माह बाद आरबीआई ने लौटाए तीन लाख 601 रूपये*

बालाघाट/लालबर्रा । मुख्यालय से लगभग 20 किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बेहरई निवासी कृषि उपज मंडी लालबर्रा पूर्व उपाध्यक्ष नैतलाल ठाकरे के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गर्रा के खाते से 18 अक्टूम्बर 2021 को 3 लाख 601 रूपये की राशि गायब हो गई थी।

जिसकी शिकायत श्री ठाकरे द्वारा लालबर्रा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी शाखा गर्रा से 3 लाख 601 व सैन्ट्रल बैंक शाखा गरी प्रबंधक की राशि फर्जी तरीके से आहरण सत्येन्द्र गुप्ता से की गई थी। जिस पर ली गई थी जिसकी शिकायत कार्यवाही करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ लालबर्रा व बैंक में की गई थी इंडिया की गाईडलाईन के अनुसार बैंक साईबर सेल उनके खाते से गायब हुई 3 लाख उक्षाधिकारियों के मार्गदर्शन 601 रूपये की राशि सेोक्रेडिट के आरबीआई के गाईडलाईन रूप में शिकायत के 10 दिन बाद अनुसार कार्यवाही की गई।

श्री वापस आ गई थी परन्तु बैंकिंग जांच ने बताया कि क्लोन एटीएम के चलते 8 माह बाद यानि 31 मई माध्यम से पहली बार मण्डलवेली को नैतलाल ठाकरे के खाते में 3 चेन्नई के खाते में 5 हजार रुपये लाख 601 रूपये वापस आ गये अतिरेक गारमेंट कलकत्ता के जिसे उनके द्वारा 1 जून को बिद्दाल से 2 लाख 95 हजार 601 कर राशि बैंक से निकाल लिया गया फर्जी तरीके से आहरण कर लिया चर्चा में कृषि उपज मंडी पूर्व अध्यक्ष था जिसके बाद आरबीआई नेतलाल ठाकरे ने बताया कि 18 गाईडलाईन के अनुसार राशि अक्टूम्बर 2021 को सैन्ट्रल बैंक दिलवाने की कार्यवाही की गई

10 दिन बाद सेोक्रेडिट के रूप में रूपये वापस आ गये थे परन्तु बैंक के खाते में 31 मई 2022 को फर्जी तरीके से आहरण की गई राशि वापस आ गई जिसे 1 जून को सैन्ट्रल बैंक गर्व से 3 लाख 601 रुपये मेरे द्वारा विडाल कर लिया गया है अगर आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार रूपये वापस दिलवाने की रूपये कार्यवाही नहीं की जाती तो रुपये कर वापस नहीं होते। श्री ठाकरे ने बताया थाना कि एटीएम मशीन में साईबर क्राईम और करने वालों के डिवाइस कैमरे एवं के चिप्स लगे रहते है जिसके माध्यम से में वे लोग डुप्लीकेट क्लीन एटीएम के बनाकर राशि का आहरण कर लेते है ठाकरे वैसे ही मेरे साथ भी हुआ था परन्तु के मेरी सूझ-बूझ व आरबीआई के गार्डडलाईन के अनुसार मेरे 3 लाख एवं 601 रुपये वापस हो गये है साथ ही खाते यह भी बताया कि भारत देश के 90 रूपये प्रतिशत लोग एटीएम का उपयोग गया करते है परन्तु इस एटीएम का जितना के पागदा है उससे ज्यादा नुकसान भी है वापस इसलिए सभी सावधानीपूर्वक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular