विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
*संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*
बहेड़ी। होमगार्डो की टीम ने भी किया वृक्षारोपण प्लाटून कॉमण्डर रामपाल सिंह अपनी टीम के चलाया बहेड़ी मे जागरूकता अभियान
बुद्ववार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तहसील में कई जगहों पर वृक्षारोपण व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। तो बहेड़ी तेजतर्रार होमगार्डो के दरोगा रामपाल सिंह भी बहेड़ी मे चलाया .अपनी पूरी टीम के साथ वृक्षारोपण जागरूकता अभियान जिससे लोगो मे दी एक प्रेरण हम आपको वता दे रामपाल सिंह अपनी काम्पनी के एक वफादार प्लाटून कामण्डर के रूप मे कोतवाली बहेड़ी मे कार्यकरत है जिन्होने पूरी जिन्दगी अपनी टीम के बीता थी और लोगो की विना किसी स्वार्थ के अपना फर्ज निभाते है इसी कारण आज जो अपनी पूरी टीम के साथ खुश नजर आ रहे है वही नंबर 5
के सभासद तस्लीम अंसारी की अगुवाहि में नगर पंचायत फतेगंज में अधिकारियों व कर्मचारियों ने पालिका परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पालिका में ढाई हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर सभासद तस्लीम अंसारी उर्फ टिंकू ने कहा कि पृथ्वी में हो रहे लगातार बदलाव इस बात का संकेत है कि मनुष्य को अब पेड़ कटान करने की अपनी गलती को सुधार कर अधिक से अधिक वृक्ष धरती मॉ को समर्पित करने चाहिए। वर्ना मनुष्य का भविष्य अस्तित्व की लड़ाई लड़ता नजर आने वाला होगा। साथ मे मौजूद रहे समाजसेवक मोहसिन अंसारी नावेद अन्सारी नदीम अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे