अदेय प्रमाण पत्र जारी करने 05 जून को भी खुले रहें कार्यालय
त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन में प्रत्याशियों को अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने रविवार 05 जून 2022 को भी अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय एवं वे कार्यालय जिनसे अदेय प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं उन्हें खुला रखने के निर्देश थे। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीयों ने रविवार 05 जून को भी अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त किया