दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर में कृत्रिम उपकरण वितरण हेतु 30 लाभार्थी हुए चिंहित, आगामी नियत तिथि पर उपकरण किये जायेंगे वितरित
जेबीटी आबाज मे काम करने हेतु सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9634787430 पर ज्वानिग |फ्रि पूरे उत्तर प्रदेश मे चाहिए रिपोर्ट लाइव खबरे देखने के लिए हमारा जेबीटी आबाज के नाम से ऐप डाऊनलोड करे
जनपद बरेली मीरगंज _ दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन मीरगंज विकास खण्ड परिसर में किया गया। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी इलाकों से आये 30 दिव्यांगो को कृत्रिम उपकरण प्रदान किए जाने हेतु चिंहित किया गया। इससे पूर्व शिविर का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापति एवं वचपन डे केयर के समन्वयक श्रबण कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केंद्र से आये वहुउददेशीय पुनर्वास सामाजिक कार्यकर्ता सफदर अली ने दिव्यांग जनों के हितार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के वारे में सभी को बारीकी से अवगत कराया। शिविर में कृत्रिम उपकरण वितरण हेतु 30 दिव्यांग लाभार्थी चिंहित किये गये जिनमें से तीन दिव्यांगों के लिए स्मार्ट किटों का वितरण किया गया। इस दौरान रविन्द्र राठौर, पन्ना लाल, फईम व अनीस कादरी आदि ने शिविर में पूरा सहयोग किया।
मीरगंज से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट