HomeMost Popular*6 मई को किरणापुर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

*6 मई को किरणापुर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

*06 मई को किरनापुर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*
*नागपुर, जबलपुर, गोंदिया के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगें मरीजों की जांच*

लांजी__

आजादी के अमृत महोत्सव उत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढ़ांचे को प्रभावी ढ़ंग से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड मुख्यालय किरनापुर में दिनांक 06 मई 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में स्व.श्री दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय परिसर किरनापुर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि इस शिविर में महाराष्ट्र राज्य की उप-राजधानी मेडिकल हब नागपुर, गोंदिया एवं प्रदेश के जबलपुर के हृदय रोग, केंसर रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों, कटे-फटे होंट विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञों, श्रवण बाधित विशेषज्ञों, अस्थि रोग विशेषज्ञों के साथ ही जिले के शासकीय चिकित्सा विशेषज्ञों, अस्थि रोग विशेषज्ञों, शल्य क्रिया विशेषज्ञों, नेत्र रोग विशेषज्ञों तथा निजी अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं दी जावेंगी।
महाराष्ट्र राज्य के आशा हॉस्पिटल नागपुर के डॉ.सौरभ अग्रवाल केंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. गाढ़े हृदय रोग विशेषज्ञ, श्रीकृष्णा हृदयालय नागपुर के डॉ. प्रफुल्ल धवले शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ, दुबे सर्जिकल हॉस्पिटल जबलपुर के कटे-फटे होंट एवं तालु की शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. के.के.पटेल शल्य क्रिया विशेषज्ञ, डॉ.अनामिका त्रिपाठी मुख रोग शल्य क्रिया विशेषज्ञ, देवजी नेत्रालय जबलपुर के डॉ.अमित देशपाण्डे नेत्र रोग विशेषज्ञ, श्री आलोक मिश्रा नेत्र चिकित्सा सहायक, मेट्रो हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर जबलपुर के डॉ. के.एल. उमा महेष्वरी शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ, जामदार हॉस्पिटल जबलपुर के डॉ. नितिन अडगांवकर ई.एन.टी. एवं कॉक्लीयर इम्पलांट शल्य क्रिया विशेषज्ञ, एच.सी.जी.केंसर हॉस्पिटल गोंदिया के चिकित्सा दल सहित बालाघाट जिले के निजी विशेषज्ञ डॉ. अजीत गणवीर अस्थि रोग विशेषज्ञ समाधान फ्रेक्चर हॉस्पिटल बालाघाट, जिले के शासकीय विशेषज्ञ डॉ. संजय धबडगांव शल्य क्रिया विशेषज्ञ एवं सिविल सर्जन बालाघाट, डॉ. अशोक लिल्हारे चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. अनुप सिंह तिड़गाम चिकित्सा विषेषज्ञ, डॉ. विनय प्रकाश समद अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. उन्नति पिछोड़े नेत्र रोग चिकित्सक, डॉ. श्रीमती गीता बारमाटे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रश्मि वाघमारे स्त्री रोग चिकित्सक आदि द्वारा वृहद स्वास्थ्य ‍शिविर में अपनी सेवाएं दी जावेंगी ।
जिले के आम जनों एवं जनसामान्य से अपील की गई है कि दिनांक 06 मई 2022 को स्व. श्री दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय किरनापुर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें तथा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं आयुष्मान भारत, “निरामयम” मध्यप्रदेश योजना का भी पात्रतानुसार लाभ प्राप्त करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular