सीतापुर
6 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी
दिनांकः-06.06.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट,लहरपुर,पिसावां,महमूदाबाद व सदरपुर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 06 वांछित/वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है- थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 552/20 में वारण्टी मिक्की उर्फ वीरेन्द्र विश्वकर्मा निवासी काशीराम कलोनी थाना रामकोट सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 156/16 में वारण्टी रामू पुत्र केशव निवासी कुशेपा थाना लहरपुर सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना पिसावां पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः – थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 231/22 धारा 323/324/325/308/504/506 भादवि में वांछित 1.रमाकान्त पुत्र राममूर्ति 2.श्रीमती सुशीला पत्नी रमाकान्त पासी निवासी खानपुर थाना पिसावां सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तारः – थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 243/22 धारा 295ए भादवि व 67 आई.टी.एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त श्याम जी श्रीवास्तव उर्फ पौचू पुत्र सन्तोष कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला कैथीटोला थाना महमूदाबाद सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना सदरपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 024/17 में वारण्टी प्रमोद पुत्र राम चन्द्र निवासी पिपरौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।