60 घंटे बीतने के बाद लगा ट्रांसफार्मर
गोरेघाट/तिरोड़ी
ग्राम पंचायत गोरेघाट में आदिवासी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5/6/7 का ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस के अभाव के कारण बीते शुक्रवार की रात में करीब 1 बजे जल गया। लाईन मेन विकाश कुमरे के अनुसार ट्रांसफार्मर जल गया जिससे सप्लाई बंद हो गई जिसकी जानकारी जे ई बोनकट्टा को दी गई। जे ई ने के अनुसार शनिवार दोपहर तक नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई मगर तीन दिन बीतने के बाद ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी और उम्मस के चलते जनता हल्लाकन हुई।
नहीं सुनते कर्मचारी अधिकारियों की
जे ई बोनकट्टा से मोबाइल पर बात की गई उन्होंने कहा कि ड्राइवर और लेबर नहीं होने से परेशानी हो रही है उन्हें ये भी कहा गया कि अगर आपके पास ट्रांसफार्मर लाने के लिए ड्राइवर और लेबर नहीं है तो हम गोरेघाट से गाड़ी भेज देते है मगर जे ई ने रविवार को गाड़ी निकल ही गई करके कहा गया जब धीरे धीरे शाम हो गई तो अब कल सुबह ही गाड़ी आने की बात कहकर टाल दिया गया। ऐसा लगता है कि अधिकारी ऐसी रूम बैठकर बस आश्वासन पर आश्वासन देते रहे और जनता को तीन दिन से ना पानी मिल रहा है और न ठंडी हवा मिल रही है। ऐसे लापरवाह अधिकारी की मनमानी से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारी क्या जाने की सारा दिन जब मजदूर काम से लौटता है तो उसे भी लगता है कि थोड़ी पंखे या कूलर की हवा मिल जाए मगर ऐसी रूम में बैठे अधिकारी को इससे कोई मतलब नहीं है वो ये जानते है कि आदिवासियों को इस बिजली से कोई दिक्कत नहीं होगी जब मर्जी तब ट्रांसफार्मर लगाएंगे बरह हाल आज सुबह ट्रांसफार्मर लगाया गया उसके बाद लोगों को काफी राहत की सास ली। ट्रांसफार्मर लगने से जनता ने बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया है।