HomeMost Popularजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला कारागार का सप्ताहिक निरीक्षण किया...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला कारागार का सप्ताहिक निरीक्षण किया गया

सीतापुर दिनांक 08 जून 2022

 

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर  कुलदीप कुमार द्वितीय के निर्देशानुसर

  1. आज दिनांक 08.06.2022 को लन्चोपरान्त  सुदेश कुमारी न्यायधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा जिला कारागार का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। सर्व प्रथम जिला कारागार सीतापुर में महिला बैरक का निरीक्षण किया गया, सभी महिला बन्दी से वार्ता की गयी महिला बन्दी  सुनीता के बच्चे से वीडियांे कॉल के द्वारा वार्ता कराई गयी जो बाल सुधार ग्रह हरदोई में निरूद्ध है। सभी महिला बन्दी द्वारा बताया गया कि सभी के पास उनके अपने निजी अधिवक्ता उपलब्ध है। दोष सिद्ध महिला बन्दियों ने भी पूछने पर बाताया कि जिला कारागार द्वारा जेल अपील तथा निजी अपील कराई जा चुकी है। सभी महिला बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में बताया गया, तथा खाने के बारे में वार्ता भी गयी। सभी बन्दियों द्वारा बताया गया कि उन्हे समय से खाना दिया जाता है। इसके पश्चात किशोर बैरक का भी निरीक्षण किया गया। जिला कारागर सीतापुर में स्थित पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया पाकशाला में साफ-सफाई सही पाई गयी। निरीक्षण के दौरान पाकशाला का सायंकाल का भोजन नियमानुसार बनते पाया गया। इसी क्रम में जिला कारागार सीतापुर में स्थित लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दोनो जेल पी.एल.वी. द्वारा विधिक सहायता हेतु तैयार किये गये सभी रजिस्ट्रों की जॉच की गयी। जेल लीगल एड क्लीनिक के समस्त रजिस्टरों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सत्यापित किया गया, तथा जेल पी.एल.वी. को निर्देशित किया गया कि वह सभी बन्दियों को प्रतिदिन निःशुल्क विधिक जानकारी प्रदान करते रहें।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular