**शिक्षको के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता बाइक रैली **
हाल ही में होने वाले पंचायती चुनाव को देखते हुए शिक्षकों के द्वारा बाइक रैली निकाली गई जोकि हाई स्कूल तिरोड़ी से होते हुए ग्राम पंचायत तिरोड़ी में समाप्त हुई शिक्षकों द्वारा बाइक रैली में नारे लगाए गए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई एवं तिरोड़ी के सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की गई बाइक रैली का आयोजन श्री आर ताजिर सर एवं जन शिक्षक राजील राणा द्वारा किया गया जिसमे संकुल तिरोड़ी शिक्षक गण ने भाग लिया 🙏 तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की रिपोर्ट 🙏