सीतापुर
चोरी की 08 मोटर साइकिले व 15 मोबाइल फोन बरामद, 02 ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार
दिनांक 16.06.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर  आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीमों का गठन कर क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारीगण को घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री पीयूष सिंह के नेतृत्व में गठित थाना कोतवाली नगर व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान 02 ऑटोलिफ्टर अभियुक्तों 1.सनी यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी भगवन्तपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर 2.जय शंकर पुत्र कालिका प्रसाद निवासी न्योदियां थाना मिश्रिख सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे चोरी की 08 अदद मोटर साइकिलें व 15 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए है। अभियुक्ततगण ने पूछताछ में बताया कि उक्त बरामद मोटरसाइकिलें व मोबाइल फोन जनपद सीतापुर से अलग-अलग स्थानों से चोरी किए है। अभियुक्तगण चोरी करने के बाद मोटर साइकिलो की नम्बर प्लेट बदल दिया करते थे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों विरुद्ध जनपद खीरी व सीतापुर में लूट/चोरी जैसे अपराध में पूर्व में अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त सनी उपरोक्त जनपद खीरी से मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में जेल जा चुका है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। बरामदगी तथा नम्बर प्लेट बदलकर जालसाजी करने के संबंध में मु0अ0सं0 274/22 धारा 41/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 275/22 धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 274/22 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2. मु0अ0सं0 275/22 धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि थाना कोतवाली नगर सीतापुर

नाम/पता अभियुक्तगण-
1. सनी यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी भगवन्तपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर
2. जय शंकर पुत्र कालिका प्रसाद निवासी न्योदियां थाना मिश्रिख सीतापुर

बरामदगी –
1. 01 अदद सुपर पैशन प्रो UP 34 AX 4298
2. 01 अदद सुपर स्पलेण्डर रंग लाल UP 34 AJ 0478
3. 01 अदद प्लेटिना UP31V3212 (कूटरचित) UP34AM8537 (ऑनलाइन सर्च करने पर)
4. 01 अदद हीरो स्पलेण्डर प्लस UP34AK02 (पहचान छुपाने के लिए स्क्रैच किया गया)
5. 01 अदद पैशन प्रो UP34X7837 (कूटरचित)
6. 01 अदद प्लैटिना रंग काला UP34AK0439
7. 01 अदद स्पलेण्डर प्लस रंग लाल UP34B0556 (कूटरचित)
8. 01 अदद पल्सर रंग काला UP 32 CA 1344
9. 15 अदद मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनी)

पुलिस टीम कोतवाली नगर-
1. उ0नि0 श्री उग्रसेन सिंह
2. उ0नि0 श्री दिनेश कुमार
3. हे0का0 फैजान खान
4. का0 चन्द्रवीर
5. का0 देवेश यादव
6. का0 कुलदीप कुमार

पुलिस टीम स्वॉट/सर्विलांस
1. प्रभारी स्वॉट उ0नि0 श्री सतेन्द्र विक्रम सिंह
2. का0 उमेश मिश्रा
3. का0 रवि वर्मा
4. का0 आनन्द कुमार
5. का0 अनुराग पाण्डेय
6. का0 सुमित राघव
7. का0 राहुल कुमार

अभियुक्त सनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 53/19 धारा 356/379 भा.द.वि थाना कोतवाली सदर खीरी।
2. मु0अ0सं0 59/19 धारा 379 भा.द.वि थाना कोतवाली सदर खीरी।
3. मु0अ0सं0 70/19 धारा 401 भा.द.वि थाना कोतवाली सदर खीरी।
4. मु0अ0सं0 71/19 धारा 411/413/420 भा.द.वि थाना कोतवाली सदर खीरी।
5. मु0अ0सं0 72/19 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली सदर खीरी।
6. मु0अ0सं0 116/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर।
7. मु0अ0सं0 84/22 धारा 379/411 भा.द.वि थाना महोली सीतापुर।
8. मु0अ0सं0 285/22 धारा 379/411 भा.द.वि थाना रामकोट सीतापुर।
9. मु0अ0सं0 274/22 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
10. मु0अ0सं0 275/22 धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि थाना कोतवाली नगर सीतापुर

अभियुक्त जय शंकर उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 121/18 धारा 380/457 भा.द.वि थाना मछरेहटा सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 136/18 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना मछरेहटा सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 84/22 धारा 379/411 भा.द.वि थाना महोली सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 285/22 धारा 379/411 भा.द.वि थाना रामकोट सीतापुर।
5. मु0अ0सं0 274/22 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
6. मु0अ0सं0 275/22 धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि थाना कोतवाली नगर सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular